औरंगाबाद, जनवरी 10 -- जिले के 250 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार से इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गई। इसको लेकर केंद्रों पर छात्रों की भीड़ देखी गई। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार संबंधित संस्थानों के प्रधानों को केंद्राधीक्षक बनाया गया है और उनकी देखरेख में परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। यह परीक्षा 20 जनवरी तक संपन्न कराई जाएगी। विज्ञान संकाय के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर साइंस और कृषि विज्ञान तथा कला संकाय के मनोविज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान और संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके अलावा वाणिज्य संकाय और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा भी जारी है। अंबा के महिला कॉलेज में प्राचार्य प्रो. दिनेश कुमार सिंह की देखरेख में परीक्षा संचालित की जा रही है। उन...