बदायूं, जुलाई 9 -- बदायूं, संवाददाता। वन महोत्सव के तहत बुधवार 9 जुलाई वृह्द पौधरोपण कार्यक्रम में 53 लाख पौधे लगाए जाएंगे। जिला प्रशासन ने पौधरोपण से संबंधित सभी तैयारियां मंगलवार शाम तक पूर्ण कर ली। वन विभाग की नर्सरी से शाम तक पौध उठान जारी रहा। मुख्य कार्यक्रम शहर के कुवंर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज नगला में होगा। वृह्द पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. रविंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पौधे लगाकर की जाएगी। वृह्द पौधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल करेंगे। आज वृह्द स्तर पर होने वाले पौधरोपण कार्यक्रम के तहत जिले में कुल 53.70 लाख जामुन, सीशम, आम, इमली, अमरूद, यूकेलिप्टिस, सागौन, अनार, सहजन, कचनार, नीबू, पीपल, बरगद, पाकड़, कदम, अकेसिया सेमिया, गोल्ड मोहर, छितवन, पारीजात, बेर, जंगल...