एटा, जनवरी 25 -- एटा, 26 जनवरी दिन सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में देशभक्ति की भावना के साथ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसर्वप्रथम प्रातः 07 बजे से क्रीड़ा विभाग द्वारा क्रॉस कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। पुलिस लाइन में प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति दी जाएगी। संविधान में उल्लेखित संकल्पों का वाचन, नाटक, भाषण, निबंध लेखन, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंग। एनसीसी/स्काउट-गाइड द्वारा रूट मार्च किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर जिले में सभी महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर रोशनी, पुष्पांजलि एवं साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही सभी सरकार...