दरभंगा, जून 15 -- दरभंगा/बहेड़ी, हिटी। जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग स्थानों पर हुई सर्पदंश की घटनाओं में एक महिला और एक किशोर की मौत हो गयी। केवटी थाना क्षेत्र के ब्िारऔल में शुक्रवार की देर रात घर में सो रही महिला को सांप ने डस लिया। गंभीर हालत में उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। इलाज के दौरान शनिवार की सुबह महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान नीरज दास की पत्नी रानी देवी (35) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मौजूद मृतका के पति नीरज दास ने बताया कि शुक्रवार की रात उनकी पत्नी की चीख सुनकर उनकी नींद खुली। पत्नी ने बताया कि उसके हाथ में किसी कीड़े ने काट लिया। फर्श पर नजर पड़ने पर वहां से जा रहे सांप पर नजर पड़ी। आनन-फानन में वे अपनी पत्नी ...