खगडि़या, सितम्बर 2 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान टीम जिले के गोगरी व चौथम थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। चौथम थाना क्षेत्र में एक धार में सोमवार को बरामद युवक के शव की पहचान नहंी हो सकी है। गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इटहरी पंचायत के भूरिया स्थित गंगा के बाढ़ की उपधारा में स्नान कर रहे 18 वर्षीय युवक का शव सोमवार को दूसरे दिन शव बरामद कर लिया गया। बताया गया कि युवक का शव नदी की उपधारा में तैर रहा था कि स्थानीय लोगों की नजर जब तैरते हुए शव पर पड़ी तो बाहर निकाला गया। शव की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के भूरिया गांव निवासी राजेश यादव के 18 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार के रूप में हुई। शव बरामद होते ही स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई। परिजन चीत्कार मारने लगे। उल्लेखनीय है कि रविवार को भूरिया गांव स्थित गंगा की उपधारा में युवक स्न...