कोडरमा, दिसम्बर 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन कोडरमा द्वारा एक महत्वपूर्ण और अभिनव पहल की जा रही है। इस पहल के तहत टीबी मरीजों की एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित 'लॉस्ट टू फॉलो-अप' पहचान, नियमित निगरानी तथा मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रभावी रणनीति अपनाई जाएगी। इस संबंध में समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिले में टीबी मरीजों की सतत ट्रैकिंग और फॉलो-अप सुनिश्चित किया जाए, ताकि उपचार के दौरान कोई भी मरीज छूट न जाए। उपायुक्त ने कहा कि कई बार इलाज के बीच मरीज संपर्क से...