पूर्णिया, सितम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्वकर्मा पूजा शहर से लेकर प्रखंड में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। विभिन्न प्रतिष्ठानों,फेक्ट्री,मशीनरी, दुकानों में पूजा-अर्चना की गयी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के सरकारी बस डिपो में बाबा विश्वर्कमा की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी। भव्य पूजा पंडाल बनाया गया। आकर्षक पूजा पंडाल की सुन्दरता एवं सजावट देख कर लोगों ने सेल्फी ली। इस दौरान कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खासकर टैक्सी स्टैंड के पास विश्वकर्मा बाबा की पूजा विधि विधान के साथ की गयी। मंदिरों से लेकर घरों में भी वाहनों की पूजा की गयी। उद्योगों में मशीनों की पूजा की गयी। -- -उत्साह के साथ पूजा अर्चना : ---- भवानीपुर। भगवान विश्वकर्मा का पूजन समूचे भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में...