औरंगाबाद, अक्टूबर 31 -- विधानसभा चुनाव को लेकर शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी है। जिले भर में छापेमारी के दौरान शराब के सेवन के मामले 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं शराब बेचने के मामले में सात लोग पकड़े गए। छापेमारी के क्रम में 1263.60 लीटर अवैध देसी शराब बरामद हुई। 99 क्विंटल जावा महुआ के अलावा दो भट्ठयों को जब्त किया गया। जिले भर में यह छापेमारी अभियान चलाया गया। नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र में में सोन दियारा, शेखपुरा सोन दियारा, शोभेखाप सोन दियारा, बेनी बीघा सोन दियारा में छापेमारी की गई। इसमें ड्रोन की भी मदद ली गई। अवैध चुलाई शराब और जावा महुआ बरामद करने के अलावा कई शराब भट्ठियों को भी ध्वस्त किया गया। सूचना मिली थी कि सोन दियारा में अवैध रूप से शराब का निर्माण हो रहा है। टीम को देखते ही कई लोग यहां से फरार हो गए। ड्रम, महुआ, पाइप,...