बहराइच, अक्टूबर 3 -- बहराइच, संवाददाता। जिले भर में गांधी व शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। सेनानी परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ त्रिमूर्ति पर माल्यार्पण किया। अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक भी किया। जिलाधिकारी कहा कि गांधी जी व शास्त्री जी के सत्य और अहिंसा पर आधारित विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। सादा जीवन, उच्च विचार, मितव्ययिता, नैतिकता, भाई-चारा तथा सर्वधर्म संभाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा हमें गांधी जी से मिलती है। उन्होंने सभी का आवाह्न किया कि किसी दूसरे की आलोचना किये बिना हम जहां पर भी हैं, अपने कर्तव्यों का निर्वहन भली प्रकार से करें यही देश के शहीदों को सच्ची श...