प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सीडीओ हर्षिका सिंह के बायोमेट्रिक हाजिरी के आदेश से जिले भर के ग्राम पंचायत सचिवों में नाराजगी है। सभी सचिवों ने व्हॉट्सएप ग्रुप छोड़ दिया है। आगामी सोमवार को काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे, और बाद में विकास भवन परिसर में प्रदर्शन करेंगे। दरअसल, उनका कहना है कि फील्ड कर्मचारी दफ्तर जाकर हाजिरी लगाने की स्थिति में नहीं हैं। सचिवों का कहना है कि वे फील्ड कर्मचारी हैं जिन्हें सुबह से ही निरीक्षण व अन्य कार्य के लिए ग्रामीण इलाकों में भ्रमण करना पड़ता है। ऐसे में वे बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब तक यह आदेश जब किसी अन्य विभाग में लागू नहीं हुआ है, तो विकास विभाग इतना दबाव क्यों बना रहा है। उन्होंने बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने से साफ इनकार कर दिया है। रविवार को ज...