चम्पावत, जनवरी 23 -- भारतीय किसान यूनियन ने चम्पावत जिले को सूखाग्रस्त करने की मांग की है। यहां हुई बैठक में किसानों ने बारिश नहीं होने हुए नुकसान से निपटने के उपायों पर चर्चा की। लोहाघाट में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजकिशोर साह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें किसानों मुआवजे देने की मांग की। जिलाध्यक्ष राजकिशोर ने कहा कि बीते कई महिनों से बारिश न होने के कारण किसानों की फसलें सूख चुकी हैं। कहीं कहीं तो फसलों का जमाव तक नहीं हुआ है। बताया कि कई किसानों ने कर्ज लेकर खेती की थी। अब फसल नहीं होने से उन्हें भविष्य की चिंता सताने लगी है। यूनियन ने प्रशासन से चम्पावत जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को उचित मुआवजा देने और कृषि ऋण माफ करने की मांग की है। बैठक में मोहन पांडेय, गंगा दत्त जोशी, नवीन सिंह, हयात सिंह, श्याम ...