गौरीगंज, अगस्त 30 -- अमेठी। संवाददाता यूरिया की किल्ल्त से जूझ रहे किसानों के लिए राहत भरी खबर है। जिले को 3166.8 मीट्रिक टन इफको यूरिया की रैक प्राप्त हुई है। इसमें कुल 70412 बोरियां यूरिया है। वहीं जिले के सभी खाद बिक्री केन्द्रों पर यूरिया के लिए किसानों की लंबी लाइन लग रही है। जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होने का दावा करते हुए किसानों से परेशान न होने की अपील की है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि प्राप्त यूरिया को चार इफको केंद्रों, 15 आईएफएफडीसी सेंटरों, 11 एग्री जंक्शन तथा सभी समितियों व संघों में वितरित किया जाएगा। साथ ही 610 मीट्रिक टन यूरिया रिज़र्व में रखा जाएगा। जिसे आवश्यकता पड़ने पर समितियों को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में अमेठी में 5080 मीट्र...