औरैया, जनवरी 14 -- औरैया, संवाददाता। जिला बनने के 28 वर्ष बाद आखिरकार औरैया को एकीकृत न्यायालय की स्थापना की ऐतिहासिक सौगात मिल गई है। प्रदेश सरकार द्वारा भूमि क्रय एवं निर्माण कार्य के लिए धनराशि स्वीकृत किए जाने के बाद न केवल न्यायालय भवन बल्कि जज आवास और अधिवक्ताओं के चेंबर निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है, जिससे अधिवक्ता समुदाय में उत्साह देखा जा रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार कार्यकारिणी के सदस्य महावीर शर्मा के अनुसार वर्ष 2001 में औरैया को न्यायिक जिला घोषित किया गया था, लेकिन 24 वर्ष बीतने के बाद भी जिले को अपना एकीकृत न्यायालय भवन नहीं मिल पाया था। इस दौरान विभिन्न न्यायालय सीमित स्थान पर वैकल्पिक भवनों और छोटे-छोटे कमरों में संचालित होते रहे। हालांकि इस अवधि में आए कई जिला जजों ने मूलभूत सुविधाओं में सुधार की दिशा में उल्लेखन...