बिजनौर, जून 9 -- जिले में यूरिया की कमी चल रही थी। सोमवार सुबह 2671 मीट्रिक टन यूरिया की रैक लग गई है। यूरिया सहकारी समिति और गोदामों पर भेजा गया है। किसानों को अब यूरिया मिलेगा और उन्हें यूरिया के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिले में पिछले कई दिनों से यूरिया की कमी चल रही थी। किसान यूरिया के लिए इधर उधर भटक रहे थे। जिले में इफको द्वारा भी निर्मित 2671 मीट्रिक टन यूरिया की रैक लग गई है। जिले को 2671 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो गया है। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि जिले को 2671 मीट्रिक टन यूरिया मिल गया है। यूरिया कोऑपरेटिव सोसाइटी एवं गन्ना समितियां, इफको बाजार आदि पर उपलब्ध कराया गया है। साथ ही समिति प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि यूरिया का वितरण भूमि की उपलब्धता एवं बोई गई फसल के अनुसार ही पोस मशीन के माध्य...