गोपालगंज, सितम्बर 11 -- -11 प्रखंडों में लगातार तीन वर्षों से प्रति 10,000 आबादी पर कालाजार के एक से कम केस दर्ज -सदर अस्पताल में आयोजित कालाजार डोजियर प्रिपरेशन पर कार्यशाला में दी गई यह जानकारी गोपालगंज। हमारे संवाददाता जिले को कालाजार मुक्त बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। जिले के 11 प्रभावित प्रखंडों में लगातार तीन वर्षों से प्रति 10,000 आबादी पर कालाजार के एक से कम केस दर्ज हो रहे हैं। यह उपलब्धि जिले को कालाजार उन्मूलन का दर्जा दिलाने की दिशा में अहम साबित होगी। अब जिला विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमाणन की ओर बढ़ रहा है। इसे लेकर गुरुवार को सदर अस्पताल के सभागार में कालाजार डोजियर प्रिपरेशन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सीएस डॉ. बीरेंद्र प्रसाद ने की। कार्यशाला का म...