फिरोजाबाद, दिसम्बर 21 -- रविवार को शिकोहाबाद रैक प्वाइंट पर इफको कंपनी की एक रैक 2661 मीट्रिक टन की प्राप्त हुई है। जिसे सभी सहकारी समितियों एवं इफको बिक्री केंद्रों पर सीधे भेजा गया है। इसका वितरण सोमवार से किया जाएगा। निजी क्षेत्र में यारा फर्टीलाइजर्स की आगरा में कुबेरपुर रैक प्वाइंट से 760 मीट्रिक टन यूरिया सोमवार को प्राप्त होगी। इसे भी सभी निजी बिक्री केन्द्रों पर सीधे भेजा जाएगा। डीएम रमेश रंजन ने किसानों को समय से और निर्धारित मूल्य पर यूरिया उपलब्ध कराई जा सके, इसके लिए सभी विकास खंडों में कृषि विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने बताया कि सभी विक्रेताओं को निर्धारित दर पर उर्वरक विक्रय करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। स्टॉक रेट बोर्ड एवं स्टॉक विक्रय पंजिका अद्यतन रखी...