मिर्जापुर, दिसम्बर 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता । जिले के 97 मजरों के लोगों को अब बरसात के दिनों में आने-जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन मजरों को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने अनुमति देने के साथ ही वित्तीय स्वीकृति दे दिया है। कार्यदायी संस्था आरईडी सड़क का निर्माण कराएगी। आरईडी की अधिशासी अभियंता पूजा रानी जायसवाल ने शासन से स्वीकृत सम्पर्क मार्गों के निर्माण के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरु करा दिया है। इन सम्पर्क मार्गों का शीघ्र ही दोबारा सर्वें कर टेण्डर कराके निर्माण कार्य शुरु करा दिया जाएगा। जिले के 97 मजरे ऐसे है जिनमें आने जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है। इन मजरों के लोगों को बारिश के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर किसी के बीमार हो जाने या गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने के लिए बा...