सीवान, जनवरी 22 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के किसानों के लिए फार्मर कार्ड सह किसान निबंधन अब बेहद जरूरी हो गया है। विशेष रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों के लिए यह कार्ड भविष्य की सभी कृषि योजनाओं की चाबी बन गया है। जिले में पीएम किसान योजना के कुल 3 लाख 81 हजार लाभुक पंजीकृत हैं। लेकिन अब तक सिर्फ 55 हजार किसानों का ही फार्मर कार्ड बन सका है। यानी करीब 3 लाख 19 हजार किसान अभी भी निबंधन से बाहर हैं। जिले में फार्मर कार्ड बनाने को लेकर अब तक दो चरणों में विशेष अभियान चलाया गया। दूसरा चरण 21 जनवरी को समाप्त हो चुका है। कृषि विभाग ने साफ कर दिया है कि यदि पीएम किसान लाभुकों सहित अन्य जमाबंदी धारक किसान फार्मर कार्ड नहीं बनवाते हैं। तो भविष्य में उन्हें कृषि विभाग की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसमें अनु...