कुशीनगर, दिसम्बर 24 -- कुशीनगर। जिले के ग्राम पंचायतो में वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित 82 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसमें 48 भवनों का निर्माण लगभग पूरा भी हो चुका है, जबकि शेष भवनों का निर्माण भी इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा। आंगनबाड़ी का अपने भवन नहीं होने से प्राथमिक विद्यालय के अतरिक्त कक्ष में संचालित होता था, जिससे कार्यकत्रियों और बच्चों को भी असुविधा होती थी। जिले की 82 ग्राम पंचायतों में अब आंगनबाड़ी केंद्रों को अपना पक्का भवन मिलने जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत चयनित ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। अब तक 48 से अधिक आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि शेष भवनों का निर्माण भी इसी माह तक पूर्ण कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। भ...