खगडि़या, जनवरी 22 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। अब गांवों में भी बेटियों के शादी करने में गरीबों को पंडाल बनाने के लिए अतिरिक्त राशि की खर्च का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा। बिहार सरकार द्वारा इसके लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत प्रत्येक पंचायतों में विवाह भवन बनायी जाएगी। जल्द बेटियों की शादी में होने वाली अतिरिक्त खर्च से लोगों को मुक्ति मिलेगी। वहीं पंचायत में एक उपयुक्त जगह मिलने से पंचायत के लोगों की सुविधा भी बढेगी। इसके लिए जिले के सभी पंचायतों में विवाह भवन के निर्माण के लिए जमीन की खोज की जा रही है। जिसमें से 72 पंचायतों में जमीन की तलाश भी पूरी हो चुकी है। हालांकि अभी भी 41 पंचायतों में जमीन की तलाश की जा रही है। जमीन की तलाश की प्रक्रिया पूरी करने को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। हालांकि परबत्ता प्रखंड को छोड़कर अन्य प्...