पीलीभीत, जनवरी 7 -- पीलीभीत। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन जिले के 69 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जल्द ही फर्नीचर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए टेक्निकल बिड खोलने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जनपद भर में परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कोई बच्चा जमीन पर बैठकर पढ़ाई न करें। इस पर बेसिक शिक्षा विभाग जोर दे रहा है। पिछले वर्ष जिला प्रशासन की ओर से परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर को उपलब्ध कराया गया था। अभी भी काफी संख्या में परिषदीय विद्यालय फर्नीचर विहीन है। बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। अब जनपद के 69 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर को उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई। इसी श्रृंखला में फर्नीचर की टेक्निकल बिड को खो...