किशनगंज, मई 30 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले के 6 एचडब्ल्यूसी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस )के तहत राज्यस्तरीय प्रमाणीकरण प्राप्त कर चुका है राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणीकरण में शामिल टेढ़ागाछ प्रखंड का एचडब्ल्यूसी झाला को 88 , बहादुरगंज का बैसा को 89 दिघलबैंक का धनतोला को 88, कोचाधामन का डेरामारी को 88 , ठाकुरगंज का भोगडाबर को 88, और किशनगंज प्रखंड के मोतिहारा एचडब्ल्यूसी को 91 अंक प्राप्त हुआ है। ये सभी अब बिहार के 200 राज्य-प्रमाणित एचडब्ल्यूसीकी सूची में शामिल हो चुके हैं। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि यह प्रमाणीकरण न केवल एक उपलब्धि है, बल्कि स्थानीय समुदाय की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बढ़ती अपेक्षाओं और विश्वास का सम्मान भी है। एचडब्ल्यूसी में आने वाले ग्रामीण, खासकर महिलाएं, बुज़ुर्ग, बच्चे और गर्भवती म...