कुशीनगर, अगस्त 26 -- कुशीनगर। जिले के 57 गांवों में महीनों से रिक्त चल रहे ग्राम पंचायत सहायकों के पद के वजह से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। यह हाल तब है जब पंचायतीराज विभाग की ओर से रिक्त पदों को भरने के लिए ग्राम प्रधानों को अनुमोदन के लिए निर्देशित किया जा चुका है। जिले में कुल 980 ग्राम पंचायतें हैं, जहां पंचायत भवनों में कंप्यूटर, इन्वर्टर, कुर्सी, मेज आदि लगाकर पूरी मॉडल बनाया गया है। इन भवनों में कंप्यूटर के माध्यम से ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की जिम्मेदारी पंचायत सहायकों को सौंपी गयी है। वहीं पंचायती राज विभाग से संबंधित गांव में होने वाले विकास कार्यों की मॉनीटरिंग और कामकाज कराने की भी जिम्मेदार...