हाथरस, सितम्बर 27 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद । बिजली विभाग के जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने का काम हो गया है। अब इन उपभोक्ताओं को प्रीपेड मीटर की सुविधा का लाभ मिलेगा। स्मार्ट मीटर को शासन स्तर से प्रीपेड में बदलने की कवायद शुरू हो गई है। साथ ही शिकायतों के निस्तारण की ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्था की जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को खासा लाभ मिलेगा। हाथरस जिले में 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। वर्तमान में पुराने मीटरों को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक जिलेभर में 54 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इन मीटरों को प्रीपेड में बदलने के लिए शासन स्तर से कवायद शुरू हो गई है। - प्रीपेड मीटर ये सह मिलेगी सुविधाएं स्मार्ट प्रीपेड मीटर से ऑटोमेटिक रीडिंग होगी। उपभ...