रामगढ़, सितम्बर 8 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। डीडीसी आशीष अग्रवाल ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक किया। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्यों की समीक्षा की। बैठक में डीपीओ यूआईडी आरती पंकज ने डीडीसी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामगढ़ की ओर से साथी अभियान के तहत जिला साथी समिति का गठन की जानकारी दी गई। जिसके तहत निराश्रित बच्चों का आधार पंजीकरण किया जाना है। जिले में कुल 45 निराश्रित बच्चों की पहचान की गई है जिनमें 12 बच्चों का आधार पंजीकरण किया गया है। इस संबंध में डीडीसी ने शेष बचे बच्चों का आधार पंजीकरण करने के लिए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं सामाजिक सुरक्षा शाखा से समन्वय करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। 0 से 5 ...