रामपुर, जून 11 -- रामपुर। विज्ञान एवं गणित के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुए छात्रों में इन विषयों के प्रति रुचि बढ़ाने की दिशा में माध्यमिक शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। जिले में 43 राजकीय इंटर कॉलेजो में गणित व विज्ञान क्लब गठित किए जाएंगे। क्लब के संचालन के लिए प्रत्येक स्कूल को 10-10 हजार रुपये आवंटित किए गए है। क्लब के गठन का उद्देश्य राजकीय इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों में गणित व विज्ञान विषय पढ़ने में अभिरुचि पैदा करना है। इसके तहत शिक्षक कक्षा के इतर बच्चों से बातचीत कर उनका मार्गदर्शन करेंगे ताकि विद्यार्थी की प्रतिभा को एक बेहतर मंच प्रदान किया जा सके। इसका क्रियान्वयन गणित व विज्ञान क्लब के माध्यम से होगा। इसके लिए प्रत्येक कॉलेज को 10 हजार रुपये का बजट आवंटित किया गया है। क्लब के गठन से विद्यार्थियों को तार्किक दृष्टिको...