देवघर, दिसम्बर 11 -- देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गयी है कि जिले में धान खरीद से जुड़ी आवश्यक सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। किसानों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए धान की खरीदारी के लिए जिले में कुल 42 पैक्सों का चयन किया गया है। इसके साथ ही सुचारू रूप से धान की ढुलाई, मिलिंग और सीएमआर का समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इन पैक्सों को पांच राईस मिलों के साथ टैग किया गया है। इसके साथ ही निर्देश दिया गया है कि पैक्सों को उन्हीं मिलों से टैग किया जाए, ताकि परिवहन में परेशानी नहीं हो और सीएमआर समय पर रिसीव किया जा सके। इसके अलावा किसानों से धान खरीदने के लिए इस बार 48.60 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। वहीं किसानों को इस बार भुगतान के लिए किसी तरह का चक्कर भी नहीं लगाना होगा। बोनस सहित किसानों से प...