सिमडेगा, जनवरी 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। नगर पालिका चुनाव 2026 को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर डीसी ने कहा कि निकाय चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। ऐसे में सभी संबंधित कोषांग अभी से पूरी तरह तैयार रहें। उन्होंने सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव से संबंधित हैंडबुक का गहन अध्ययन करें और अपने-अपने दायित्वों को भली-भांति समझें। जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफल चुनाव संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में मतदान कर्मियों की नियुक्ति, चयन एवं आवश्यकता का आकलन शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया गया। निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी निर्वाचन संबंधी आरओ हस्त पुस्तिका का अध्ययन कर लें। डीस...