सीतामढ़ी, जुलाई 12 -- सीतामढ़ी, कार्यालय संवाददाता। सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों के खातों में जून माह से बढ़ी पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से शुक्रवार को लाभुकों के खाते में भेजी गई। पटना में आयोजित कार्यक्रम में उक्त राशि का ट्रांसर्फर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इसका प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिला मुख्यालय सहित पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में किया गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम स्थल समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आयोजित किया गया। डीएम के साथ जिले के जनप्रतिनिधिगण मौके पर मौजूद रहे। डीएम रिची पांडेय ने बताया कि जिले के कुल तीन लाख 64 हजार 632 लाभुकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से कुल 40 करोड़ 73 लाख 50 हजार आठ सौ रुपये भेजे गए। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर/ वार्ड स्तर सामाजिक सुरक्षा पेंश...