हाथरस, जुलाई 6 -- स्कूल खुलने के बाद भी वाहनों की स्कूली प्रबंधकों ने नहीं कराई फिटनेस अब स्कूलों में खाक छान रहे परिवहन अधिकारी, फिटनेस न कराने वाल होंगे संचालन के दौरान बंद हाथरस। हाथरस जिले के 36 वाहन एआरटीओ के रडार पर हैं। स्कूल खुलने के बाद भी इन वाहन स्वामियों वाहनों की फिटनेस नहीं कराई है। नोटिस के बाद भी स्कूल संचालक सुध नहीं ले रहे हैं। इस कारण एआरटीओ सहित अन्य अधिकारी स्कूलों की खाक छान रहे हैं। यदि कोई वाहन इसके बाद भी फिटनेस नहीं करता है। उस वाहन को संचालन के दौरान एआरटीओ द्वारा बंद किया जाएगा। जुलाई माह में स्कूल खुलने से पहले एआरटीओ कार्यलय की ओर से स्कूल प्रबंधकों को अपने वाहनों की फिटनेस कराने के लिए नाटिस जारी करते हुए कहा गया। इस दौरान जिले के चार से अधिक वाहन स्वामियों ने वाहनों की फिटनेस कराई। अब जुलाई माह में स्कूल खु...