पटना, जनवरी 11 -- जिले के 359 स्कूलों में अब तक टैबलेट एक्टिवेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। अब इन स्कूलों को 15 जनवरी से पहले इसे अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा। शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार 15 जनवरी से सभी विद्यालयों में छात्रों की दैनिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए टैबलेट डिवाइस का नियमित उपयोग शुरू हो जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिले के डीईओ को यह निर्देश दिया गया है। निर्देश में यह स्पष्ट किया है कि निर्धारित समयसीमा में एक्टिवेशन कराना प्रत्येक संबंधित विद्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। यदि किसी स्कूल को इस प्रक्रिया के दौरान तकनीकी या अन्य किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो उसे संबंधित ब्लॉक शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) से संपर्क करना होगा। डीईओ स्तर से आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहायता प्रदान की जाएगी। स्...