जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बेहतर रिजल्ट की कवायद शुरू कर दी गई है। पूजा छुट्टियों के बाद विद्यार्थियों के लिए मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा इसके लिए कुल 30 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। ये शिक्षक 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा पर आधारित मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करेंगे। सभी विषयों के पांच पांच सेट मॉडल तैयार किए जाएंगे। इन प्रश्न पत्र से महीने में दो बार विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा स्कूलों में 15 दिन पढ़ाई पर सिलेबस पर आधारित होगी। इसी सिलेबस से माह में दो बार परीक्षा ली जाएगी, ताकि विद्यार्थियों के प्रदर्शन में सुधार किया जा सके। पांचवें से 15वें पायदान पर पहुंचे से स्थिति चिंतनीय सत्र 2024-25 सत्र में पूर्वी सिंहभूम जिला पांचवें पायदान से सीधे 15 पायदान पर पहुंच गया थ...