पूर्णिया, अक्टूबर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 29 धारकों के शस्त्रों का लाइसेंस जिला प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। जिल मीडिया कोषांग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है। बताया गया है कि विधानसभा चुनाव को लेकर लाइसेंसी शस्त्र ऑनरों को उनके शस्त्रों की अनुज्ञप्ति का भौतिक सत्यापन का निर्देश जिला प्रशासन की ओर से दिया गया था। तीन बार मौका देने के बाद इन अनुज्ञप्तिधारियों ने शस्त्रों का भैतिक सत्यापन नहीं कराया गया। बावजूद इन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं ली। जिसके बाद इनकी अनज्ञप्तियों निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में संबंधित थानाध्यक्षों को शस्त्र धारकों को इस संबंध में जारी पत्र तामिला कराते हुए शस्त्रों को मालखाना में जमा कराने का निर्देश दिए गए हैं। पत्र के साथ ही शस्त्र धारकों से इस बावत एक स्पष...