फिरोजाबाद, अक्टूबर 4 -- छात्रवृत्ति योजना के तहत 285 कॉलेज के प्रधानाचार्य और नोडल अधिकारी प्रोफाइल अपडेट करने में उदासीनता बरत रहे हैं। शुक्रवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी ने समीक्षा की तो हकीकत सामने आ सकी। उन्होंने संबंधित कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और नोडल अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए शनिवार को विकास भवन सभागार में कार्य पूर्ण कराने की चेतावनी दी है। अन्यथा की स्थिति में मान्यता प्रत्याहरण और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शासन द्वारा पूर्वदशम कक्षा नौ, 10वीं एवं दशमोत्तर कक्षा 11वीं, 12वीं छात्रवृत्ति योजना के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके लिए प्रधानाचार्यों और छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारियों को कॉलेजों की प्रोफाइल अपडेट करनी होती है। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती ने ...