बगहा, अक्टूबर 11 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए 27 अपराधियों को थाना बदर किया गया है। जिला दंडाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बेतिया एवं बगहा एसपी की ओर से भेजे गये प्रस्ताव पर यह कार्रवाई की है। इन अपराधकर्मियों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता, आर्म्स एक्ट, आईटी एक्ट एवं मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत कई मामलें दर्ज है, जिसमें ये सभी जमानत पर बाहर है। डीएम ने इन शातिरों को 31 नवंबर तक थाना बदर करने का आदेश दिया गया है। इन अपराधियों को संबंधित थाना मे जाकर प्रतिदिन दो बार हाजरी लगानी होगी। थाना बदर हुए अपराधकर्मियों में बगहा के रहमान नगर निवासी अब्बास अंसारी को पिपरासी थाना, मनुआपुल के हीरापाकड़ निवासी मेहन महतो उर्फ मोहन भगत को मैनाटांड़ थाना, चनपटिया के ख्रदेउर महना के शिवम पाण्ड...