मधुबनी, सितम्बर 13 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को मधुबनी जिले के 26 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा में जिले के करीब 12 हजार दो सौ 28 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा से लेकर निगरानी तक की पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन परीक्षा से एक दिन पहले शुक्रवार को जिले में पहुंचे अभ्यर्थियों को ठहरने, यातायात और बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से जूझना पड़ा है। परीक्षा के लिए सदर अनुमंडल के 19 और झंझारपुर अनुमंडल के 7 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होनी है। इसी कारण शुक्रवार सुबह से ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर की सड़कों पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए होटल और लॉज पहले से ही ...