नोएडा, अगस्त 26 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय देहात मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी केसरी सिंह गुर्जर की द्वितीय पुण्यतिथि पर परी चौक स्थित अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान जिले के 244 गांवों में पंचायत चुनाव की जरूरत पर जोर दिया गया। इस मुद्दे पर जल्द ही आगे की रणनीति तय की जाएगी। पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने चौधरी केसरी सिंह गुर्जर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव न होने से लोगों के मन में पीड़ा है। उनका कहना है कि स्थानीय लोगों को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। एडवोकेट महेंद्र अवाना ने कहा कि विषय गंभीर और चिंता पूर्ण है। प्राधिकरण को किसानों की जमीन की कीमत कम देनी पड़े, इसलिए पंचायत चुनाव बंद कर दिए गए। राज्य सरकार को किसानों और क्षेत्र वासियों के...