बदायूं, अगस्त 27 -- योगी सरकार माफियाओं पर सख्त है और बुल्डोजर के साथ कार्रवाई होती है। इसके बाद भी चारगाह की भूमि अफसर कब्जा मुक्त नहीं करा पायेगा। आज भी माफिया चारगाह की भूमि को कब्जाये हुए हैं और माफिया फसलें बो रहे हैं। तहसील प्रशासन नाकाम साबित हुआ है। क्योंकि अगर तहसील प्रशासन ने गंभीरता दिखाई हुई होती तो चारगाह की भूमि पर कब्जा नहीं होता। जमीनें कब्जा मुक्ति होतीं और पशुओं को हरा-भरा चारा मिल रहा होता। जनपद में सरकार की मात्वाकांक्षी योजना गोवंश संरक्षण को लेकर प्रशासन और पशुपालन विभाग गंभीर नहीं है। इसीलिए गोशालाओं को चारगाह की भूमि को खाली कराकर प्रशासन नहीं सौं पा रहा है। जनपद की तहसील बदायूं, सहसवान, बिसौली, बिल्सी, दातागंज सहित पांचों तहसीलों में 23 चारगाह की जमीनों पर कब्जा है। लंबे समय के अगर आंकड़ों पर जायेंगे तो अब तक प्रश...