मुंगेर, जनवरी 22 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले के 21 पैक्स में चुनाव कराए जाने को लेकर बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। नामांकन प्रक्रिया गुरुवार की शाम 3:00 बजे समाप्त हो जाएगी। बुधवार को सदर प्रखंड की दो पंचायत के लिए कराए जाने वाले पैक्स चुनाव को लेकर कुतलूपुर से अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जबकि प्रबंध कार्य करने के लिए 14 महिला पुरुष ने नामांकन का प्रचार दाखिल किया। चर्चित चेहरों में कुतलूपुर से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष भारत भूषण चौधरी उर्फ जज साहब तथा भीम चौधरी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। उधर नामांकन को लेकर प्रत्याशियों के समर्थकों में जमकर देखा गया। नामांकन कक्ष से बाहर होते ही समर्थकों ने अपने प्रत्याशी को फूलों से लाद दिया। नामांकन के पहले दिन श्रीमतपुर से किसी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नह...