अररिया, जनवरी 23 -- अररिया, वरीय संवाददाता अररिया जिले के 1949 सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत 28 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का डाटा त्रुटिपूर्ण है। इस कारण ये बच्चे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हैं। शिक्षा विभाग ने इसे बच्चों के अधिकार हो हनन बताया है। इस संबंध में लेखा एवं योजना सह एमडीएम डीपीओ रोहित कुमार चौरसिया ने सबंधित बीइओ को कड़ा पत्र लिखा। लेखा एवं योजना डीपीओ ने संबंधित एचएम व बीईओ को दो दिनों का दिया अल्टीमेटम देते हुए ई शिक्षाकोष पोर्टल पर दुरूस्त डाटा इंट्री करने का निर्देश दिया है। 48 घंटे के भीतर यदि इंट्री नहीं हुई तो कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है। मामले की पुष्टि करते हुए लेखा एवं योजना डीपीओ रोहित कुमार चौरसिया ने बताया कि जिले के 1949 सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययन...