जौनपुर, जनवरी 14 -- जौनपुर, संवाददाता। जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्दी ही तेज होने वाली है। इसके लिए शिक्षा निदेशक माध्यमिक प्रयागराज के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से सभी एडेड कॉलेजों से रिक्तियों का नया अधियाचन मांगा गया है। उसी आधार पर डीआईओएस ने सभी एडेडे कॉलेजों से सूचना मांगी है। सह जिला विद्यालय निरीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पहले सूचना भेजी गई थी, लेकिन कुछ जगहों से त्रुटियों के कारण दोबारा अधियाचन मांगा गया है। बताया कि एडेडे स्कूलों में प्रवक्ता, सहायक अध्यापक और प्रधानाचार्य के पदों का अधियाचन भेजा जाएगा। अधियाचन भेजने के लिए कमेटी भी बनी है। उसके अध्यक्ष डीआईओएस हैं। जो सूचना स्कूलों से आएगी उसका सत्यापन करने के बा...