जमशेदपुर, दिसम्बर 18 -- पूर्वी सिंहभूम जिले से सरकारी और निजी स्कूलों के कुल 13 विद्यार्थियों का चयन इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। चयनित विद्यार्थी 19 दिसंबर को रांची स्थित उत्कृष्ट विद्यालय, बरियातू में अपने मॉडल प्रस्तुत करेंगे। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार, सत्र 2024-25 के लिए जिला स्तर पर कुल 76 विद्यार्थियों का चयन किया गया था। इन विद्यार्थियों को अपने-अपने मॉडल तैयार करने और वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई थी। इनमें से 13 विद्यार्थियों के मॉडल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर सभी संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को समय पर मॉडल तैयार कराने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य स्तर पर चयन के बाद भारत सरकार द्...