फरीदाबाद, जून 12 -- पलवल, संवाददाता। स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव से जूझ रहे पलवल जिले के ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर है। जिले के 12 गांवों में जल्द ही नए उप-स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे, जिनसे हजारों लोगों को समय पर इलाज मिल सकेगा। इन केंद्रों के निर्माण के लिए आवश्यक राशि स्वीकृत कर दी गई है और जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग व लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है। इस योजना पर कुल पांच करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। गौरतलब है कि पलवल जिले के ग्रामीण इलाकों में सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं सीमित हैं। अकेले जिला नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन ढाई हजार से ज्यादा मरीज आते हैं। बदलते मौसम के साथ गांवों में बीमारियों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन गांवों में इलाज की सुविधाएं नहीं होने के कारण अधिकतर मरीज झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाते हैं। इससे न केवल आर्थिक श...