बस्ती, जनवरी 7 -- बस्ती। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षा के लिए शहर में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 10वीं में 5,726 और 12वीं में 4,676 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई जाएगी और सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा होगी। जिला कोआर्डिनेटर गोविन्द सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 10402 विद्यार्थी सीबीएसई की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में पंजीकृत हैं। जिले में कुल 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में सीबीएसई परीक्षा की तैयारियां जिले में युद्ध स्तर पर चल रही हैं। मौसम के मिजाज के चलते कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को भी पांच जनवरी तक बंद करना पड़ा। छह जनवरी यानी मंगलवार से स्कूल फिर से खुल गए। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई जाएगी और सभी ...