देवरिया, अगस्त 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। खरीफ में किसानों को मांग के अनुसार यूरिया उपलब्ध कराने को सोमवार को 108 साधन सहकारी समितियों को 972 एमटी यूरिया का आवंटन किया गया। सभी समितियों को एक समान 9-9 एमटी यूरिया का आवंटन किया गया। एक-दो दिन में सभी समितियों पर यूरिया पहुंच जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर किसानों को जरूरत के अनुसार यूरिया की उपलब्धता बनाये रखने को जिला कृषि अधिकारी उदय शंकर सिंह व सहायक आयुक्त एंव सहायक निबंधक सहकारिता ने सोमवार को प्रीपोजीशनिंग में रखे गये यूरिया में से 108 साधन सहकारी समितियों को 972 एमटी यूरिया का आवंटन किया। सभी समितियों को 9-9 एमटी यूरिया का आवंटन किया गया है। डीएओ उदय शंकर सिंह ने कहा कि मांग के अनुसार यूरिया का आवंटन किया गया है। एक-दो दिन में सभी समितियों पर यूरिया पहुंच जायेगी। उन्हो...