कटिहार, मई 28 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के 1,50,621 छात्र अब भी शिक्षा विभाग की तकनीकी खामी और स्कूलों की लापरवाही के कारण ड्रॉप बॉक्स में फंसे हुए हैं। ये वे छात्र हैं, जिन्होंने एक स्कूल से स्थानांतरण लेकर दूसरे स्कूल में नामांकन तो लिया, परंतु नए स्कूलों द्वारा इनका डिजिटल डेटा यू-डायस सिस्टम में इंपोर्ट नहीं किया गया। परिणामस्वरूप ये छात्र विभागीय रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हैं और उन्हें ड्रॉपआउट मान लिया गया है। यू डाइस प्लस समीक्षा बैठक में हुआ उजागर राज्यस्तरीय यू-डायस समीक्षा बैठक में यह गंभीर चूक उजागर हुई, जिसमें यह सामने आया कि ये छात्र नए विद्यालयों में नियमित उपस्थिति के बावजूद सरकारी आंकड़ों में गायब हैं। शिक्षा विभाग की कई योजनाएं जैसे छात्रवृत्ति, पोशाक वितरण, मिड डे मील और पाठ्यपुस्तक योजना इन्हीं आंकड़ों पर आधारित ह...