गोपालगंज, दिसम्बर 24 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ का गठन एवं उसकी गतिविधियों के क्रियान्वयन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार निर्देश जारी किया गया है। यह निर्देश राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना के आलोक में जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि जिले के सभी विद्यालयों में ईको क्लब का गठन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। इसके गठन एवं संचालन से संबंधित राशि सभी संबंधित विद्यालयों को ड्राइंग लिमिट के माध्यम से हस्तांतरित कर दी गई है। साथ ही, व्यय एवं गतिविधियों के संचालन हेतु मार्गदर्शिका भी पूर्व में उपलब्ध कराई जा चुकी है। ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सह-शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से ज...