हरिद्वार, सितम्बर 14 -- स्वास्थ्य विभाग द्वारा सितम्बर माह के तीसरे और चौथे सप्ताह में जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेगा कैम्प एवं दिव्यांगता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में सामान्य ओपीडी, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, प्रयोगशाला जांच, रक्तदान एवं दिव्यांगता संबंधी जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सीएमओ डॉ.आरके सिंह ने बताया कि 17 सितम्बर को सीएचसी बहादराबाद, 19 सितम्बर को सीएचसी भगवानपुर, 22 को सीएचसी नारसन, 25 को पीएचसी इमलीखेड़ा, 27 सितम्बर को सीएचसी लक्सर, 29 सितम्बर को सीएचसी खानपुर, 30 सितम्बर को सीएचसी भूपतवाला में शिविर लगेगा। सीएमओ ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य आमजन को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...