मिर्जापुर, दिसम्बर 23 -- मिर्जापुर, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर जिले के सात किसानों को लखनऊ में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने सम्मानित करने का फैसला किया है। इन किसानों को फसलों का सर्वाधिक उत्पादन करने व प्राकृतिक विधि से खेती करने के लिए राज्य पुरस्कार से नवाजा जाएगा। वहीं शेष 29 किसानों को कृषि विभाग बीएचयू के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में मंगलवार को आयोजित गोष्ठी में सम्मानित करेगा। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया विभिन्न फसलों में सर्वाधिक उत्पादकता प्राप्त करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा। जिले के सात किसानों को विभिन्न फसलों में राज्य में सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त करने पर कृषि भवन लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह में मंगलवार को पुरस्कृत किया जायेगा। इनमें पटेहरा...