मोतिहारी, सितम्बर 10 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। जिले के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में बुधवार से अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हो गई। विभाग की ओर से परीक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की गई थी। पहले दिन की मूल्यांकन परीक्षा में विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा तीन से आठ तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। विभिन्न विषयों की लिखित परीक्षा 10 से 18 सितंबर तक संचालित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में संचालित की गई। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 01:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक संचालित की गई। प्रथम पाली में कक्षा तीन से आठ के विद्यार्थियों ने पर्यावरण अध्ययन व सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा दी तथा द्वितीय पाली में कक्षा छह से आठ के विद्यार्थियों ने विज्ञ...